बंदियों से सपा नेताओं की मुलाकात के बाद जेलर - डिप्टी जेलर सस्पेंड
सपा नेताओं की संभल के आरोपियों से जेल में मुलाकात कराना जेलर और डिप्टी जेलर को महंगा पड़ गया।
मुरादाबाद। 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के आरोप में जेल में बंद आरोपियों से सपा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद डीजी जेल ने जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड करने के साथ-साथ जेल अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को चिट्ठी लिख दी है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद कई दर्जन लोगों को पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि सोमवार को मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन, अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट से विधायक समरपाल सिंह और ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से विधायक नवाब जान सहित 15 सपा नेताओं ने जेल में बंद संभल के आरोपियों से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद जब सपा नेता बाहर आए थे तब उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जेल में बंद संभल के आरोपियों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप भी लगाया था। बताया जाता है कि संभल के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल में मुलाकात की खबर शासन तक पहुंची तो डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को नियम विरुद्ध मुलाकात करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही डीजी जेल ने मुरादाबाद के जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शासन को चिट्ठी भी लिख दी है। सपा नेताओं की संभल के आरोपियों से जेल में मुलाकात कराना जेलर और डिप्टी जेलर को महंगा पड़ गया।