SO सूबे सिंह मुठभेड़ में बदमाशों को लंगड़ा कर पहुंचा रहे JAIL

थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरते हुए 2 महीने के अल्प कार्यकाल में 5 अपराधियों को गोली का स्वाद चखाने दिया है

Update: 2020-12-06 05:37 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के नेतृत्व में भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह अपराधियों की कमर तोड़ने का लगातार कार्य कर रहे हैं। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने सूबे सिंह का चरथावल से तबादला कर भोपा थानाध्यक्ष की कमान सौंपी थी। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरते हुए 2 महीने के अल्प कार्यकाल में 5 अपराधियों को गोली का स्वाद चखाने दिया है। सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने चरथावल थानाध्यक्ष रहते हुए लगभग एक दर्जन बदमाशों को बुलेट से लंगड़ा कर जेल की सलाखों के पीछे ड़ालने का काम किया था।


थानाध्यक्ष सूबे सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि गंग नहर पटरी जौली रोड़ पर कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने फिराक में हैं। थानाध्यक्ष सूबे सिंह सूचना मिलते ही अपनी पुलिस फोर्स को लेकर वहां पहुंच गये और अपराधियों की नाकाबंदी शुरू कर दी। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अपनी गोली का एक बदमाश को स्वाद चखा दिया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही अमित के बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बताया कि बदमाश कुर्बान थाना भोपा से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अपराधी था, जिस पर गैंगस्टर, चोरी, गोकशी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाश कुर्बान को जेल की ओर रवाना कर दिया है।


भोपा पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक अपराधी सरफराज पुलिस की गोली से घायल हो गया था। घायल हुआ शातिर पशु चोर एवं गौतस्कर अपराधी है। पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता घायल सरफराज पुत्र लालू उर्फ असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर बताया था। जिसके कब्जें से पुलिस एक बिना नम्बर की स्कूटी, 2 तमंचे मय 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। गिरफ्तार अपराधी सरफराज उपरोक्त पर पशु चोरी, गौकशी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।


पुलिस ने चलती बस में दिनदहाडे़ हुई अधेड़ की हत्या के मामलें का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें चौथा आरोपी फरार चल रहा था। बता दें कि भोपा पुलिस और बदमाश के बीच मोरना से बिहारगढ़ रोड़ पर मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश का इस्तकबाल करते हुए अपनी बुलेट से उसको लंगड़ा कर दिया था। पुलिस ने वहीं से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसने अपना नाम व पता नीरज पुत्र देव सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाश के कब्जें से 1 तमंचा कारतूस, 2 खोखा 315 बोर, एक बिना नंबर की पैशन मोटरसाईकिल बरामद की थी। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बताया था कि घायल बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती जैसी संगीन धाराओं के लगभग 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।


भोपा थाना क्षेत्र के ककराला रजवाहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले के चर्चित अनुज हत्याकांड का एक आरोपी को घायल कर दिया था। पुलिस को पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम व पता कपिल पुत्र पवन निवासी मोरना थाना भोपा बताया था। घायल बदमाश पर थाना दौराला जिला मेरठ से 25,000 व मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाने से 25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया था। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर अपराधी को जेल भेज दिया था।


भोपा पुलिस ने रहमतपुर रजबाहे के निकट चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। एसओ सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाशों को कुछ दूरी पर घेर लिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान अक्षय पुत्र जीता उर्फ अजीत सिंह, निवासी गांव योगेंद्रनगर के रूप में हुई, जिसके पास से संदिग्ध बाइक, तमंचा-कारतूस बरामद किए थे। अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल पहुंचा दिया था।

Tags:    

Similar News