जय श्री राम लिखे वाहन जब्त और मालिक की जबरदस्त पिटाई
पुलिस ने जयश्री राम लिखे दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया और जुर्माना लगाते हुये उसके मालिकों की पिटाई की।
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में आज पुलिस ने जयश्री राम लिखे दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया और जुर्माना लगाते हुये उसके मालिकों की पिटाई की।
इसके विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आये और पुलिस उपाधीक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक कालू सिंह ने श्री राम लिखे वाहन को वाहन के जब्त कर लिया और उसके मालिकों को बुरी तरह पीटा। वाहन मालिकों ने कहा कि सरकार ने जाति लिखने पर जुर्माने का प्रावधान किया है। उसमें भी पहली बार नाम हटाने, नहीं हटाने पर दूसरी बार जुर्माना करने तथा बाद में जब्त करने का प्रावधान है।
सड़क पर विरोध में उतरे लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को दिया तथा पुलिस उपाधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।