आईपीएस अफसर के तबादले - सदानंद बने NIA के DG
साथ ही राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का नया डीजी बनाया गया है।;
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन आईपीएस अफसर का ट्रांसफर करते हुए सदानंद बसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीजी बनाया गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हो रहे दिनावर गुप्ता की जगह आईपीएस अफसर सदानंद वसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने आईपीएस अफसर पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF ) के महानिदेशक के रूप में तैनाती दी है। साथ ही राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का नया डीजी बनाया गया है।