शराब माफियाओं पर मुज़फ्फरनगर पुलिस का हल्ला बोल जारी- सरकार से मिला ईनाम
भारी मात्रा में पुलिस द्वारा जहां अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा चुका है, वहीं शराब तस्कर भी अरेस्ट किये जा चुके हैं
लखनऊ। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में खाकी लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। अब तक भारी मात्रा में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जहां अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा चुका है, वहीं शराब तस्कर भी अरेस्ट किये जा चुके हैं। अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर पुलिस ने करोड़ों की शराब बनाने का सामान बरामद किया था। इसी कड़ी में आज दिल्ली में जिस फैक्ट्री में उक्त सामान बनाया जा रहा था, उस पर भी छापामार कार्रवाई की गई। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में लगातार शराब तस्करों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रसन्न हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस की हौंसला अफजाई करते हुए राज्य सरकार द्वारा दो लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की धर-पकड़ हेतु बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विगत 26 फरवरी 2021 को पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी और करोड़ों रुपये की शराब तैयार करने का सामान बरामद किया था। इस टीम में एसएसपी अभिषेक यादव, प्रभारी निरीक्षक एसओ संजीव कुमार, उम्मेद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, एसआई अनीत कुमार, सुनील नागर, सुनील शर्मा, हेड कास्टेबल ब्रह्मप्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र भाटी, कान्सटेबल रूपक नागर, गुरनाम सिंह, अमित कुमार, धीरज मावी, चालक शिवम यादव शामिल रहे थे। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अभियुक्त चमनलाल को पुलिस कस्टडी में लेकर आज पुलिस ने थाना हर्ष विहार औद्योगिक क्षेत्र मण्डोली दिल्ली पर नकली शराब के ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री श्री श्याम पैकर्स को सील किया गया। उक्त फैक्ट्री अभियुक्त सुरेश कटवा की है। उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री में अवैध शराब के ग्लोब्स स्प्रिट लिमिटेड बहरोड के 2 हजार ढक्कन, बेब डिस्ट्रलरी के 4 हजार ढक्कन, सरसादी लाल के लगभग 2 हजार ढक्कन, सोम डिस्ट्रलरी प्रालि छिंदवाड़ा मप्र के लगभग 30 हजार ढक्कन, वैलकम डिस्ट्रलरी प्रा.लि. छत्तीसगढ़ एक्साइज के लगभग 2 लाख ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रलरी प्रा.लि. के 1 लाख 80 हजार से अधिक ढक्कन बरामद कर कुल 4 लाख 18 हजार से अधिक ढक्कन सीज किये गये तथा फैक्ट्री में अवैध ढक्कन बनाने वाली 3 बड़ी मशीनों को भी सीज किया गया।
इससे पूर्व मुजफ्फरनगर पुलिस ने 8 जनवरी 2021 को अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत यह गैंग सक्रिय था और जहरीली एवं मिलावटी शराब बनाकर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उनके पास से 2400 लीटर अल्कोहल, 55000 खाली पव्वे, 82000 रैपर (तोहफा, मिस इंडिया, रॉयल स्टैग), 20000 ढक्कन आदि बरामद किये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लगभग डेढ़ साल पूर्व जब जनपद की कमान संभाली थी, तब से उनके नेतृत्व में खाकी द्वारा नशे के खिलाफ जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कई बड़ी कार्रवाई करते हुए खाकी नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।