IPS अभिषेक बने अपराधियों पर आफत- योगी सरकार का बढ़ा रहे राजस्व

ऊर्जा से भरपूर शामली के पुलिस कप्तान अभिषेक की अल्प कार्यशैली पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...

Update: 2022-07-18 08:17 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा से सटे हुए संवेदनशील जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर 27 जून 2022 को साल 2015 बैच के आईपीएस अफसर ने चार्ज संभाला था। चार्ज संभालने के बाद राजपत्रित अधिकारियों और सभी थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर एसपी ने समय से पीड़ितों की समस्या का निस्तारण एवं थाने की दर पर आने वाले व्यक्ति को सम्मान देने के निर्देश दिये थे। मुख्य बात यह है कि युवा आईपीएस अफसर ने जब चार्ज संभाला तो उस वक्त पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद सूबे के कई जिलों में शांति व्यवस्था का वातावरण बिगड़ रहा था। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें कारागार की चार दीवारों में कैद किया था।


उस दौरान सूबे के कई जिलों में शांति व्यवस्था कायम रखना एक चुनौती थी, जिसमें शामली जिला भी शामिल था। शामली में एसपी के रूप मेें आये आईपीएस अफसर अभिषेक ने तमाम अधीनस्थों को शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिये सख्त निर्देश दे दिये थे। आईपीएस अफसर ने खुद भी धर्मगुरूओं के साथ कई मीटिंग की और निरंतर संवेदनशील इलाकों का मुआयना करते रहे, जिसका परिणाम बेहतर रहा।


युवा आईपीएस अफसर अभिषेक शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर तीन सप्ताह का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। इन तीन सप्ताह में आईपीएस अभिषेक आफत बनकर टूट रहे हैं। आईपीएस अफसर अभिषेक की अगुवाई में शामली पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते अभी तक 26 अपराधियों को सजा मिल चुकी है। इतना ही नहीं आईपीएस अफसर अभिषेक ने सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिये थाना प्रांगण में खड़े लावारिस एवं सीज शुदा की नीलामी कराने का दोहरा शतक जड़ने का भी काम किया। अक्सर देखा जाता है कि साइबर ठग लोगों के भोले-भाले होने का लाभ उठाकर उनकी रकम को अपनी कब्जे में ले लेते हैं। साइबर सेवा केन्द्र ने अफसर के हुक्म पर उनकी रकम को वापस कराया है।


पुलिस मुठभेड़ की बात करें तो बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश का पीतल का स्वाद चखाया। पुलिस कमांडर अभिषेक के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 249 मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश को दबोचा। लापरवाही करने पर एसपी अभिषेक ने थानाभवन के थाना प्रभारी के साथ इसी थाने की कादरगढ़ चौकी के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। थाना कैराना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर हत्यारोपी को बड़ेघर भेजा। आईपीएस अफसर अभिषेक की तीन सप्ताह की अल्प कार्यशैली को देखकर एक बदमाश ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने घुटने टेक कर आत्मसमर्पण कर दिया। ऊर्जा से भरपूर शामली के पुलिस कप्तान अभिषेक की अल्प कार्यशैली पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...

शामली पुलिस की पैरवी के चलते 26 को मिली सजा

एसपी अभिषेक की अगुवाई में जनपद के पांच थानों की पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते दो दर्जन से अधिक अपराधियों को अदालत द्वारा सजा का फैसला सुनाया गया। एसपी अभिषेक के तीन सप्ताह के कार्यकाल में थाना कैराना पुलिस ने 12, थाना बाबरी पुलिस ने 4, थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने 4, थाना शामली पुलिस ने 3 और थाना झिंझाना पुलिस ने 3 अपराधियों को सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


खोई हुई धनराशि को पाकर पीड़ितों के चेहरे पर लौटी खुशी- पुलिस का जताया आभार

जनपद शामली की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम है कि शिकायकर्ता से जीन्स, टीशर्ट ट्रान्सपोर्ट पर भेजने के नाम पर धोखाधडी कर उनसे ठगी की गई सम्पूर्ण धनराशि 47,500/- रुपये वापस कराये। इसके अतिरिक्त साइबर सेवा केन्द्र ने थाना गढीपुख्ता द्वारा पीडित के 9999/- रूपये वापस कराये। पुलिस ने पीड़ितों की रकम साइबर ठगों के चंगुल से निकालकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया।

वाहन नीलामी का मारा दोहरा शतक- योगी सरकार का बढ़ा राजस्व

पुलिस कमांडर अभिषेक के नेतृत्व में शामली पुलिस ने 208 वाहनों की नीलामी कर सरकार का 18,11,000 राजस्व बढ़ाया। थाना थानाभवन पुलिस ने थाना प्रांगण में खड़े लावारिस एवं सीज शुदा 91, थाना बाबरी पुलिस ने 59, थाना आदर्श मण्डी पुलिस ने 43 और शामली पुलिस ने 15 वाहनों की नीलामी कराकर योगी सरकार का राजस्व बढ़ाने का वर्क किया।

भाई को पैसों की वजह से कर दिया कुर्बान- 24 घंटे में पकड़कर भेजा कारागार

पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने थाना कैराना इलाके में पड़ने वाले गांव बराला में पैसों की लेन-देन को लेकर हुई कुर्बान की हत्या का 24 घंटे में खुलासा करते हुए हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया।


अलसुबह हुई जंगल में धायं-धायं, बदमाश को गोली से मिला गोली का जवाब

बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना मय पुलिस टीम व एसओजी टीम ने ग्राम बन्तीखेड़ा में हुई लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को अपनी पीतल का मजा चखाया और लूट की योजना बना रहे उसके दो अन्य साथियों को भी दबोचकर उनके पास से लूटा हुआ माल व अवैध हथियार बरामद किये थे।

अपराध से तौबा करते हुए थाने पहुंचा गैंगस्टर ने किया आत्मसमर्पण

थाना कैराना इलाके के गांव रामडा में रहने वाले गैंगस्टर आरिफ पुत्र किताबू ने अपराधियों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई को देखते हुए थाना कैराना पर पहुंचकर पुलिस के सामने घुटने टेक दिया और भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई।

Tags:    

Similar News