बीड़ी का बंडल उधार देने की बजाय बुजुर्गों को पीट-पीट कर दिया मार

उधारी की बात सुनते ही गुस्साये दुकानदार ने गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी।

Update: 2023-08-23 12:06 GMT

मेरठ। परचून की दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए पहुंचे बुजुर्ग ने जब बंडल लेने के बाद पैसे बाद में देने को कहा तो उधारी की बात सुनते ही गुस्साये दुकानदार ने गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। लगातार पीटे जाने से बुजुर्ग बेहोशी की हालत में चला गया। मौके पर पहुंचे परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बुधवार को मेरठ जनपद के इंचोली थाना क्षेत्र के सैनी गांव में रहने वाला बृजपाल गांव में ही परचून की दुकान करने वाले मानव के पास बीड़ी का बंडल लेने के लिए गया था। मानव से बीड़ी का बंडल लेने के बाद बृजपाल ने पैसे बाद में देने की बात कह दी।

उधारी की बात सुनते ही बुरी तरह गुस्से से पागल हुआ दुकानदार बृजपाल को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। इसी बीच मौके पर पहुंची मानव की पत्नी भी बृजपाल को धमकाते हुए बोली कि मैं अपने कपड़े फाड़कर थाने चली जाऊंगी। चुपचाप यहां से चला जा। आरोप है कि इसी बीच मानव दुकान के भीतर रखा डंडा उठाकर ले आया और बृजपाल के सिर पर मारते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। डंडे की मार से बेहाल हुआ बृजपाल दुकान के बाहर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

इस मामले की जानकारी मिलते ही बृजपाल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उठाकर उसे सूर्या अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बृजपाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि इंचौली थाना क्षेत्र के गांव सैनी के रहने वाले एक व्यक्ति को सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। चिकित्सकों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत दिल का दौरा और हाई बीपी की वजह से हुई है।

Tags:    

Similar News