लापरवाही पर गिरा दरोगा का विकेट- एसपी ने किया निलंबित- ड्यूटी से...
पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच सीओ चांदपुर को सौंप कर उनसे रिपोर्ट देने को कहा है।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लापरवाही पर एक्शन लेते हुए ड्यूटी से नदारद पाए गए दरोगा को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच सीओ चांदपुर को सौंप कर उनसे रिपोर्ट देने को कहा है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से लापरवाही को लेकर गिराई गई बड़ी गाज के चलते बढ़ापुर थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार को निलंबित करने का फरमान जारी किया है।
जानकारी मिल रही है कि बढ़ापुर थाने पर तैनात दरोगा मनोज कुमार की ड्यूटी सेक्टर अधिकारी के तौर पर लगाई गई थी, लेकिन दरोगा मनोज कुमार अपने इलाके में भ्रमणशील ना रहकर अपने मकान पर मौजूद रहे। इसके अलावा उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही नहीं करने एवं राजकीय कार्यों में रुचि नहीं लेने तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्व में लापरवाही बरतने के संबंध में सीओ नगीना की रिपोर्ट के आधार पर मनोज कुमार को एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही आरंभ करते हुए क्षेत्राधिकारी चांदपुर को इस बाबत जांच सौंपकर 7 दिन के भीतर उन्हें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।