एसएसपी अभिषेक यादव की पहल-पुलिस सर्विस में पहली बार मना प्रेमचंद भाटी का बर्थ डे

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव का बर्थ डे अभियान अब पुलिस कर्मियों के लिए सम्मान बनता जा रहा है।

Update: 2019-12-10 17:02 GMT

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव का बर्थ डे अभियान अब पुलिस कर्मियों के लिए सम्मान बनता जा रहा है। थानों में पुलिस अफसरों के बीच जब कर्मचारियों को अपनेपन का अहसास दिलाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव का बधाई संदेश पहुंचता है तो थाना परिसर हैप्पी बर्थ डे टू यू से गूंजता नजर आता है। पुलिस का मनोबल बढ़ाने और अवसाद व तनाव घटाने में सहायक सिद्ध हो रहे इस अभियान की कड़ी में आज शहर कोतवाली की रामलीला टीला चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रेमचंद भाटी का जन्मदिवस भी जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने भी प्रेमचंद भाटी को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।


31 साल की पुलिस सर्विस में प्रेमचंद भाटी के लिए यह पहला अवसर है


साल 1989 में पुलिस सेवा में आये प्रेमचंद भाटी का 50वां जन्मदिवस आज शहर कोतवाली में मनाया गया। यहां उन्होंने अपने अफसरों के साथ केक काटा और खुशी मनायी। करीब 31 साल की पुलिस सर्विस में प्रेमचंद भाटी के लिए यह पहला अवसर है, जबकि उनका जन्म दिन इस प्रकार थाने में मनाया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए प्रेमचंद भाटी ने बताया, उनका जन्म दिवस परिवार के बीच घर में कभी कभार मनाया गया है, पुलिस सर्विस में रहते हुए घर पर जाने के अवसर भी कम ही मिलते हैं, लेकिन ड्यूटी के तनाव के बीच कभी उनको जन्म दिवस मनाने की फुर्सत ही नहीं मिली।

एसएसपी अभिषेक यादव ने अपने कर्मचारियों को खुशी के ये चंद पल देने की सराहनीय और ऐतिहासिक पहल कर पुलिस का मनोबल बढ़ाने के साथ ही एक परिवार का माहौल पैदा किया

एसएसपी अभिषेक यादव ने अपने कर्मचारियों को खुशी के ये चंद पल देने की सराहनीय और ऐतिहासिक पहल कर पुलिस का मनोबल बढ़ाने के साथ ही एक परिवार का माहौल पैदा किया है। प्रेमचंद भाटी ने पुलिस सर्विस में रहते हुए अनेक सराहनीय काम किये हैं। यहां एसएसपी अनन्त देव तिवारी के कार्यकाल में सराहनीय सेवा के लिए उनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी का सिल्वर मेडल प्रदान किया गया था। इसके साथ ही उनको कांवड यात्रा के दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए चुना गया और एसएसपी ने उनको सम्मानित किया था।

Tags:    

Similar News