शादी समारोह में गांव के ही लोगों ने चुराए में आभूषण- दो किए गिरफ्तार
दो युवकों को गिरफ्तार कर तकरीबन पांच लाख रुपए की कीमत के आभूषण बरामद करते हुए चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना छपार पुलिस ने बरला गांव में आयोजित शादी समारोह में हुई चोरी की घटना के सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार कर तकरीबन पांच लाख रुपए की कीमत के आभूषण बरामद करते हुए चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं, लेकिन अमीर बनने की चाह में दोनों ने गांव के ही व्यक्ति की इज्जत जाने का लिहाज नहीं किया।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर गांव बरला में आयोजित शादी समारोह में हुई आभूषणों की चोरी के मामले के खुलासे के निर्देशों पर कार्यवाही कर रही पुलिस ने बरला गांव के ही आमिर पुत्र नोमान तथा तंजीर पुत्र इंतजार को गिरफ्तार कर शादी समारोह में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। गांव बरला में 5 मई को आयोजित किए गए शादी समारोह में दोनों युवकों ने तकरीबन पांच लाख रुपए की कीमत आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
दोनों बदमाश उस समय पुलिस के हत्थे चल सके हैं जब वह आभूषणों को बेचने की फिराक में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। चेकिंग अभियान चला रहे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक मशकूर अली त्यागी, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल हरमेश कुमार तथा कांस्टेबल विपिन कुमार की टीम ने दोनों को जांच पड़ताल के लिए रोका।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से सोने के दो हार, सोने के सात कंगन, सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, 500 ग्राम चांदी के आभूषणों के अलावा दो मोबाइल, फोन 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के अलावा बाइक बरामद हुई। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।