एनकाउंटर में 50000 के इनामी नईम के साथ उसका तंत्र मंत्र भी हुआ ढेर

पुलिस पांच लोगों के मर्डर के आरोपी नईम एवं उसके बेटे सलमान को लगातार तलाश कर रही थी।;

Update: 2025-01-25 04:50 GMT

मेरठ। महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन कॉलोनी में अंजाम दिए गए पांच लोगों के मर्डर का ₹50000 का इनामी तांत्रिक पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में ढेर हो गया है। मदीना कॉलोनी के पास हुई मुठभेड़ ने 50000 के इनामी को मार गिराया है।


शनिवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की सोहेल गार्डन कॉलोनी में अपने सौतेले भाई मोईन उसकी पत्नी आसमां तथा तीन बेटियों की 8 जनवरी की देर रात घर के अंदर निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद से फरार हुए₹50000 के इनामी नईम को पुलिस ने सवेरे हुई मुठभेड़ में मार गिराया है।

अपने बेटे सलमान के साथ पांच लोगों के मर्डर की वारदात के बाद घर में राखी ₹500000 की नगदी लूटकर फरार हुए नईम कि शनिवार की सवेरे महानगर की मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ हो गई थी।


पुलिस पांच लोगों के मर्डर के आरोपी नईम एवं उसके बेटे सलमान को लगातार तलाश कर रही थी। सवेरे के समय पुलिस को मिली अहम जानकारी के बाद जब बताएं गये स्थान की घेराबंदी की गई तो पुलिस का मुकाबला कर रहे नईम को मुठभेड़ में मार गिराया गया। मुठभेड़ में ढेर हुए नईम और उसके बेटे सलीम की सलमान की तलाश के लिए जनपद पुलिस की दो टीम में मुंबई और गोवा भी गई थी।

शनिवार की सवेरे मदीना कॉलोनी में पुलिस ने नईम और उसके बेटे सलमान को घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में मुकाबला कर रहे नईम को पुलिस की गोलियां लगी, जिसके चलते उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान सलमान फरहान होने में कामयाब रहा है।Full View

Tags:    

Similar News