48 घंटे में उठाया वारदात से पर्दा- चचेरे भाई ने सुलाया था मौत की नींद

SSP आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं सर्विलास/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 48 घण्टो के अन्दर हत्या;

Update: 2022-01-25 09:52 GMT

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं सर्विलास/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 48 घण्टो  के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 2 ईट बरामद की गई है।

गौरतलब है कि दिनाकं 22.01.2022 को वादी अतर सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कृष्णी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात द्वारा वादी के चचेरे भाई बादल उम्र 26 वर्ष के सिर में चोट पहुचाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2022 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना रामपुर मनिहारान पुलिस के साथ साथ सर्विलास/स्वाट टीम को भी लगाया गया।

इस क्रम में आज थाना रामपुर मनिहारान एवं सर्विलांस/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना को कारित करने वाले 2 हत्यारोपी नितिन पुत्र संदीप, सुमित पुत्र सतीश निवासी ग्राम कृष्णी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को चुन्हेटी चौकी-अंडर पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद ईट बरामद की गयी है। आरोपियों से पूछताछ की गयी तो आरोपी नितिन का मृतक बादल की पत्नी के साथ सम्बन्ध होना पाया गया तथा उपरोक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारान के प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावल, राजकुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अजब सिंह, स्वाट टीम के हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, अरुण राणा, थाना रामपुर मनिहारान के कांस्टेबल अजय तोमर, उपेन्द्र कुमार, सर्विलांस टीम के कांस्टेबल मोहित कुमार, विनीत हुड्डा, स्वाट टीम के कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।



Tags:    

Similar News