आरोपियों को अरेस्ट कर जब्त की अवैध शराब भट्टी
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है;
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा इंस्पेक्टर पंकज राय और उनकी टीम द्वारा जंगल ग्राम मजलिसपुर तौफीर से 2 आरोपियों को अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 2 कैन अवैध कच्ची शराब (कुल-80 लीटर), 1 ड्रम में 200 लीटर लहन भरा हुआ, 1 कैन में 50 लीटर लहन भरा हुआ, 1 प्लास्टिक डिब्बा में 15 लीटर लहन भरा हुआ, 1 सफेद बाल्टी, 1 एल्यूमिनियम भगोना, 1 बड़ा पतीला, 1 शराब भट्टी मय उपकरण (01 प्याली मिट्टी छेदनुमा,01 पाईप प्लास्टिक,01 मग प्लास्टिक,01 कीप व कच्ची शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कुल लहन-265 लीटर, जो मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम विपिन पुत्र जगपाल निवासी मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मुज़फ्फरनगर संदीप उर्फ लाला पुत्र ऋषिपाल निवासी मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मुज़फ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।