मुजफ्फरनगर आ रहे हैं तो रहे सावधान- यह मार्ग रहेंगे बंद

शहर के भोपा बाईपास से लेकर विश्वकर्मा चौक की तरफ आने वाले हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई है।

Update: 2023-06-02 08:48 GMT

मुजफ्फरनगर। शनिवार को मुजफ्फरनगर आने और जाने का इरादा रखने वाले लोगों को समय और रूट का ध्यान रखकर अपने घर से निकलना पड़ेगा। क्योंकि शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचने वाले कई रास्ते हल्के एवं भारी वाहनों के लिए बंद रहेंगे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में 3 जून को वीवीआइपी प्रोग्राम को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर नई यातायात प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है।


पुलिस अधीक्षक यातायात के मुताबिक 3 जून दिन शनिवार को सुजडू चुंगी से लेकर मीनाक्षी चौक एवं मीनाक्षी चौक से लेकर सुजडू चुंगी तक आने जाने वाले मार्ग पर हल्के एवं भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।शहर के भोपा बाईपास से लेकर विश्वकर्मा चौक की तरफ आने वाले हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई है। जानसठ बाईपास से लेकर शहर के टिकैत चौक की तरफ आने वाले हल्के एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।Full View

सुजडू चुंगी से लेकर महावीर चौक की तरफ आने वाले हल्के एवं भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात ने आम जनमानस से कहा है कि वह वीवीआइपी प्रोग्राम के दृष्टिगत प्रतिबंधित किए गए मार्गों का प्रयोग करने से बचते हुए अपने आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एसपी यातायात ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में वह अपना पूर्ण सहयोग पुलिस और प्रशासन को प्रदान करें।

Tags:    

Similar News