अफसर हो तो ऐसा- बाइक से जायजा लेने निकले SSP- शिवभक्तों से की बात
जहां भी पोस्टिंग रहती है, वहां पर आईपीएस अफसर व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिये खुद बाइक पर निकल जाते हैं।
मुजफ्फरनगर। आईपीएस विनीत जायसयवाल की जहां भी पोस्टिंग रहती है, वहां पर आईपीएस अफसर व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिये खुद बाइक पर निकल जाते हैं। आईपीएस अफसर की जब शामली में एसपी के पद पर पोस्टिंग थी तो इस दौरान लॉकडाउन में सादे कपड़ों में शामली का हाल जानने के लिये बाइक पर निकल गये थे। अमरोहा में भी आईपीएस अफसर ने सादे कपड़ों में निरीक्षण कर व्यवस्था परखी थी।
कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिय दिन-रात मेहनत कर रहे एक्टिव अफसर एसएसपी मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल देर रात कावंड़ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये एक राजपत्रित अधिकारी को बाइक पर पीछा सड़कों पर निकल गये। एसएसपी विनीत जायसवाल कई स्थानों पर रूके और कावंड़ियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाइक पर घूमकर जायजा ले रहे एसएसपी विनीत जायसवाल को जब लोगों ने देखा तो उन्हें आईपीएस अफसर का यह अंदाज काफी पंसद आया, जिसके बाद वह कहने लगे अफसर हो तो ऐसा।
जनपद मुजफ्फरनगर से प्रतिदिन लाखों कांवडिएं जल लेकर गुजर रहे हैं। शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिये एसएसपी विनीत जायसवाल ने अधीनस्थों को निर्देश दिये हुए हैं कि किसी भी शिवभक्त को कोई भी परेशानी ना हो। उनके द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं को चेक करने के लिये एसएसपी विनीत जायसवाल देर रात सीओ सदर हेमंत कुमार के साथ बाइक पर सड़कों पर निकल गये। इस दौरान एसएसपी विनीत जायसवाल ने कांवड़ शिविर में जाकर कांवड़ियों से बातचीत कर उनसे सुरक्षा एवं व्यवस्था की जानकारी ली। कावंड़ियों से बातचीत कर एसएसपी विनीत जायसवाल ने उनसे कहा कि अगर कोई परेशानी होती है तो पुलिस को बताये अगर पुलिस आपके आसपास नहीं है तो तुरंत 112 पर कॉल करें।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने कावंड़ कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। एसएसपी ने पुरकाजी चेक पोस्ट से लेकर मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग तथा आसपास की सुरक्षा का अवलोकन किया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सहायता करें और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखें।