जहर खाकर मर जाऊंगा, परंतु साथ नहीं जाऊंगा- बैरंग लौटी पुलिस

सामने मौजूद खड़े गैंगस्टर ने पुलिस को दो टूक चेतावनी दी कि जहर खाकर मर जाऊंगा, लेकिन पुलिस के साथ नहीं जाऊंगा।;

Update: 2023-02-14 05:36 GMT

गोरखपुर। गैंगस्टर को गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखते ही मौके पर बखेड़ा खड़ा हो गया‌। सामने मौजूद खड़े गैंगस्टर ने पुलिस को दो टूक चेतावनी दी कि जहर खाकर मर जाऊंगा, लेकिन पुलिस के साथ नहीं जाऊंगा। घंटों की जद्दोजहद के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार करने गई पुलिस मौके पर सुनाई गई खरी-खरी सुनने के बाद वापस लौटने को मजबूर हुई। ‌ दरअसल गोरखपुर की खोराबार पुलिस करमहिया सिक्टौर गांव के रहने वाले राजेश निषाद को दबोचने के लिए सोमवार की देर रात उसके घर दबिश देने के लिए पहुंची थी।

राधेश्याम निषाद ने गैंगस्टर राजेश निषाद और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इसी सिलसिले में उसे दबिश देकर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बुरी तरह से बिफर उठे गैंगस्टर ने पुलिस को खुलेआम धमकी देनी शुरू कर दी और बोला कि बहन की शादी होने के बाद ही वह पुलिस के साथ जा सकता है यदि मुझे जबरदस्ती ले जाया गया तो अभी यहीं पर जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा। जिस समय हिस्ट्रीशीटर पुलिस को यह चुनौती दे रहा था उस वक्त उसके समर्थक और गांव वाले पुलिस की बेबसी का वीडियो बना रहे थे।

गैंगस्टर के प्रति पुलिस की यह दरियादिली देख वहां मौजूद ग्रामीणों के भीतर गुस्सा भी देखने को मिला। उन्होंने खोराबार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सामने आए वीडियो में ग्रामीण जोर जोर से चिल्ला रहे हैं कि खोराबार पुलिस बिक गई है। जबकि वीडियो बनाने वाले ग्रामीणों को पुलिस हटाते हुए कह रही है कि बेवजह न लदोगे तुम लोग। लेकिन पुलिस की हिम्मत गैंगस्टर को दबोच कर थाने ले जाने तक कि नहीं हुई।

Tags:    

Similar News