भाजपा प्रत्याशी पर हिस्ट्रीशीटर ने किया हमला- महिलाओं से भी की अभद्रता
हिस्ट्रीशीटर समेत तकरीबन 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर निगम के पार्षद का इलेक्शन लड़ रहे कैंडिडेट के घर के भीतर हिस्ट्रीशीटर ने घुसकर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले की वारदात से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा करते हुए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। हिस्ट्रीशीटर समेत तकरीबन 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर में नगर निगम के पार्षद का इलेक्शन लड़ रहे पार्षद पद के प्रत्याशी वीर सिंह ने अपने घर के निकट ही चुनावी दफ्तर खोला हुआ है। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला हिस्ट्रीशीटर नदीम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गंगा प्रसाद के साथ वीर सिंह के चुनाव दफ्तर के सामने पहुंचा और वहां पर पर्चे फेंकते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि जब वीर सिंह एवं उसके समर्थकों ने आरोपियों के हुडदंग का विरोध किया तो उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और घर के भीतर घुसकर वहां मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उनके साथ अभद्रता कर दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी हिस्ट्रीशीटर एवं उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर नदीम समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही में जुट गई है।