थाने में सास बहू का हाई वोल्टेज ड्रामा- खींचे बाल, बरसाए चांटे- हुई...
महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर सास बहू के इस ड्रामे को दोनों को अलग कर शांत किया।;
औरैया। किसी बात को लेकर चल रहे विवाद की वजह से बेटे के साथ मायके रह रही पत्नी ने थाने पहुंचकर जब पति के खिलाफ शिकायत की तो बुलावे पर महिला का ससुर अपनी पत्नी के साथ थाने में पहुंच गया। सास को सामने देखते ही आपा खोने वाली बहू उसके ऊपर बुरी तरह से टूट पड़ी। थाने के भीतर ही सास बहू का हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जिसे देखकर पुलिस भी बुरी तरह से आश्चर्यचकित रह गई। महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर सास बहू के इस ड्रामे को दोनों को अलग कर शांत किया।
दरअसल सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे औरैया जनपद की बिधूना कोतवाली परिसर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाएं आपस में बुरी तरह से मारपीट कर रही है। दोनों ने एक दूसरे के बालों को अपना मुख्य हथियार बना रखा है। इस दौरान सास बहू एक दूसरे के गाल पर मौका लगते ही तड़ातड़ चाटे बरसा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक पति पत्नी के बीच चल रहे आपसी मनमुटाव की वजह से एक महिला अपने बेटे के साथ मायके में रह रही है।
पति के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पहुंची महिला की बात को सुनकर जब पुलिस ने उसके पति को बुलावा भेजा तो महिला का ससुर थाने में पहुंच गया। पति के साथ उसकी पत्नी भी थाने चली गई। सास को थाने में देखते ही बहु उसके ऊपर रणचंडी बनकर बुरी तरह से टूट पड़ी। थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को बुरा बोला कहा और एक दूसरे के बाल खींचते हुए गाल पर तडातड तमाचे जड़े। थाने में चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर पुलिस भी बुरी तरह से सकपका गई। थाने के बाहर तमाशबीन लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। महिला कांस्टेबल ने हस्तक्षेप करते हुए सांस बहू को अलग कर मामले को शांत किया।