हेरोइन तस्कर की संपत्ति सीज- NIA ने की कार्रवाई- मचा हड़कंप
दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची NIA की टीम ने हेरोइन तस्कर रजी हैदर जैदी की लाखों रुपए की संपत्ति को सीज किया है।;
मुजफ्फरनगर। राजधानी दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची एनआईए की टीम ने हेरोइन तस्कर रजी हैदर जैदी की लाखों रुपए की संपत्ति को सीज कर दिया है। तहसील कर्मियों के अलावा कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब तस्करी के माध्यम से धन संपत्ति जुटाने में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को एनआईए की टीम राजधानी दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची और पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ मुलाकात करने के बाद तहसील कर्मियों एवं कोतवाली पुलिस को साथ लिया। पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के साथ हेरोइन तस्कर रजी हैदर जैदी के आवास पर पहुंची एनआईए की टीम ने तस्कर के खिलाफ संपत्ति सीज करने की कार्यवाही की।
मोहल्ले में पुलिस के अमले के साथ एनआईए की टीम एवं प्रशासनिक अफसरों को आया देखकर मोहल्ले में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एनडीपीएस के अंतर्गत हेरोइन तस्कर के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब सोने, चांदी एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए धन संपत्ति जुटाने में लगे समाज विरोधी लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले हेरोइन तस्कर रजी हैदर जैदी को अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। उस समय रजी हैदर जैदी के पास से तलाशी के दौरान 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आज इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम की ओर से हेरोइन तस्कर की संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।