पुलिसकर्मी से अभद्रता की हेड कांस्टेबल एवं सिपाही को मिली ऐसी सजा
आरपीएफ पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चाहर ने कहीं से नशे का इंतजाम किया और जब दोनों नशे में टल्ली हो गए
झांसी। नशे में टल्ली होने के बाद बैरक के भीतर आपस में झगड़ा कर रहे आरपीएफ इंटेलिजेंस के सिपाही एवं स्टेशन पोस्ट में तैनात हेड कांस्टेबल ने जब बीच-बचाव कराने आए साथी पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी तो मामले का पता चलने पर अफसरों की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा विभागीय जांच भी दोनों के खिलाफ शुरू कर दी गई है।
दरअसल झांसी स्थित आरपीएफ पुलिस लाइन की बैरक में जब पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे तो एस आई बी के सिपाही लक्ष्मण एवं झांसी स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चाहर ने कहीं से नशे का इंतजाम किया और जब दोनों नशे में टल्ली हो गए तो किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे।
मामला मारपीट तक नहीं पहुंच जाए यह सोचकर रेलवे वर्कशॉप में तैनात हेड कांस्टेबल एमपी शर्मा दोनों के बीच विवार शांत कराने के लिए पहुंच गए। उनके दखल देते ही दोनों उल्टे एमपी शर्मा के साथ भिड़ गए और अभद्रता करते हुए उल्टी-सीधी बात कहने लगे। इससे बैरक में हंगामा हो गया। तुरंत सक्रिय हुए अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए उनके बीच हंगामा शांत करा दिया। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने जब वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं मंडल मुख्यालय अधिकारियों के पास शिकायत की तो आरपीएफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से चंद्रपाल चाहर एवं लक्ष्मण को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी अब शुरू करा दी गई है।