गई मेहनत बेकार- सुरंग खोदकर सोना चुराने वाले गिरफ्तार- माल भी बरामद

चोर मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं जो मौजूदा समय में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।

Update: 2023-04-07 06:04 GMT

मेरठ। नाले के भीतर से सुरंग खोदकर सर्राफ की दुकान तक पहुंचने के बाद वहां से सोना चुराकर फरार हुए बदमाशों की सारी मेहनत बेकार चली गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक मेट्रो सिटी में हुई लोगों को अचंभित करने वाली इस वारदात के पहुंचने के बाद पुलिस ने सुरंग बना कर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की अगुवाई में मेट्रो सिटी मेरठ की थाना नौचंदी पुलिस ने बुलंदशहर में दबिश देकर महानगर में सर्राफ की दुकान में सुरंग के जरिए चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से कुदाल, कल्टीवेटर एवं हाइड्रोलिक जैक्स समेत गैस कटर आदि साजो सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीनों चोर मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं जो मौजूदा समय में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर नोएडा के सर्राफा कारोबारी के भाई को भी हिरासत में लिया है। जिसने मेरठ के शराब के यहां से बदमाशों द्वारा चोरी किए गए सोने को खरीदा था। उल्लेखनीय है कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गांधी कॉलोनी में रहने वाले पियूष गर्ग ने नंदन सिनेमा के पास न्यू अंबिका ज्वेलरी के नाम से जेवरातों का शोरूम खोल रखा है। पिछले सोमवार की रात को चोरों ने सुरंग बनाकर उनके शोरूम में पहुंचकर तकरीबन 1200000 रुपए के जेवरात ओ की चोरी को वारदात को अंजाम दिया था। शहर में सुरंग बनाकर चोरी करने की इस चौथी वारदात के बाद कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया था।

Tags:    

Similar News