चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- IAS व PCS अफसरों के ट्रांसफर

बुलंदशहर की एसडीएम लवी त्रिपाठी को अब हापुड़ में एसडीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है।

Update: 2024-07-24 06:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दो आईएएस अधिकारियों के अलावा तकरीबन आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से मंगलवार की देर रात जारी की गई आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक आईएएस दीक्षा जैन को सीडीओ फिरोजाबाद से अब सीडीओ कानपुर बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारी सिद्धार्थ लखनऊ के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर कानपुर के एडीएम एफआर नियुक्त किए गए हैं। पीसीएस मंगलेश दुबे का गोरखपुर सिटी मजिस्ट्रेट पद से नोएडा में एडीएम प्रशासन के पद पर तबादला किया गया है।

बुलंदशहर की एसडीएम लवी त्रिपाठी को अब हापुड़ में एसडीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसडीएम बुलंदशहर पीसीएस विमल किशोर गुप्ता को अब मेरठ का एडीएम न्यायिक नियुक्त किया गया है।

आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न वैश्य फिरोजाबाद के सीडीओ बनाए गए हैं। पीसीएस अधिकारी पंकज दीक्षित को एसडीएम बहराइच के पद से हटाकर एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक स्थानीय निकाय के पद से हटाकर उन्नाव की एसडीएम नियुक्त की गई है।

Tags:    

Similar News