सरकार का एक्शन-सुपरहिट श्रीकांत त्यागी मामले में SHO समेत 7 सस्पेंड

मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने वाले एसएचओ के साथ साथ सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।;

Update: 2022-08-08 12:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर की औद्योगिक नगरी नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की ओर से की गई मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने वाले एसएचओ के साथ साथ सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही पीड़ित महिला की सुरक्षा में 2 पीएसओ लगाए गए हैं। भगौडे 25 हजारी बीजेपी नेता की धरपकड के लिये लगातार दबिशें दी जा रही है। लंगडा त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही के अंतर्गत उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया जा सकता है।

सोमवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि नोएडा के ग्रैंडहोम सोसाइटी में शनिवार की शाम हुए हंगामे को लेकर एक फेज-2 कोतवाली के एसएचओ समेत पांच छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आज सवेरे नोएडा फेस-2 के इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करते हुए भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी द्वारा अंजाम दी गई मारपीट एवं गाली-गलौच की घटना को शासन ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय को निलंबित करते हुए परम हर्ष तिवारी को कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। एसएचओ के साथ दो सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए हैं।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी के पास सुरक्षा के लिए गनर होने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में लंगड़ा त्यागी के पास पुलिस का कोई भी गनर नहीं था।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि श्रीकांत त्यागी के पास वर्ष 2020 की फरवरी माह के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई भी गनर नहीं था। वह अपने पर्सनल गनर रख सकता है। इस पर सरकार की तरफ से कोई अंकुश नहीं लगाया जा सकता है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पुलिस ने महिला से अभद्रता एवं मारपीट के मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिला अधिकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी और पुलिस द्वारा उसकी संपत्ति को भी शुरू किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News