सरकारी ढाल नहीं आई काम- डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण पर आज एफआईआर

चीफ बृजभूषण के खिलाफ अभी तक शिकायत दर्ज नहीं किए जाने को लेकर रेसलर्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

Update: 2023-04-28 10:20 GMT

नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली पुलिस द्वारा आज मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से यह बयान दिया गया है।

शुक्रवार को सात महिला रेसलर्स के साथ यौन शोषण की शिकायत को लेकर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को आखिरकार आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हो गई है। 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स द्वारा WFI के चीफ बृजभूषण के खिलाफ अभी तक शिकायत दर्ज नहीं किए जाने को लेकर रेसलर्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

आज हुई सुनवाई के दौरान पहलवानों के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा की महिला पहलवानों को सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए इस मामले की जांच रिटायर्ड जज की निगरानी में कराई जाए। अधिवक्ता की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली पुलिस को पीड़ित महिला पहलवानों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह आज WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोप को लेकर एफ आई आर दर्ज करने जा रही है।

जबकि इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से मामले की जांच करने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहीं गई थी। शुक्रवार को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव एवं ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी शुक्रवार को जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स के समर्थन में उतर आए हैं।

Tags:    

Similar News