मुजफ्फरनगर पुलिस का एक माह- वारदातों का पर्दाफाश- क्रिमनल पहुंचे कारागार

एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थानों की पुलिस द्वारा की गई अगस्त माह की कार्रवाई खबर के नीचे प्रस्तुत हैः-

Update: 2023-09-03 12:28 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिले में साल 2014 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अफसर संजीव सुमन गुड़ पुलिसिंग कर रहे हैं। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आईपीएस अफसर संजीव सुमन को अपराधियों के प्रति सख्त अंदाज के रूप में देखा जाता हैं। वहीं फरियाद लेकर आये पीड़ितों के साथ एसएसपी संजीव सुमन द्वारा नरम लहजे से बात की जाती है और उनकी समस्याएं सुनी जाती है। जिले में 21 थाने हैं और दर्जनों पुलिस चौकियां हैं। एसएसपी संजीव सुमन द्वारा अपने अधीनस्थों को भी यही निर्देश दिये गये हैं कि बदमाशों से सख्ती से निपटा जाये और पीड़ित के साथ कुशल व्यवहार करते हुए उसकी समस्या का निवारण कराया जाये। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थानों की पुलिस द्वारा बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। अगर पिछले माह अगस्त की बात की जाये तो कई बदमाशों को मुठभेड़ में लंगड़ा किया जा चुका है और चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं का पर्दाफश कर आरोपियों को जेल एक्सप्रेस में रवाना कर उन्हें कारागार भेजा गया है। अगस्त माह में साइबर सेल द्वारा ठग के चंगुल से निकाल कर आवेदिका गजला अंजुम पत्नी मोहम्मद इंतजार के 1,58,000 वापस कराए गए।

एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थानों की पुलिस द्वारा की गई अगस्त माह की कार्रवाई नीचे प्रस्तुत हैः-


थाना शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के रूप में महावीर सिंह चौहान ने कार्यभार संभाला हुआ है। शहर कोतवाली महावीर सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर घटनाओं का भंडाफोड़ करते हुए उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना कियाः-

1. शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों (कृष्णपाल, रमेशपाल और संजय) को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से चोरी के जब रात और 97000 नगद बरामद किए।

2. शहर कोतवाली पुलिस ने टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के कार्यालय में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे में राजफाश करते हुए चार आरोपियों (काशिफ, अजीम, नदीम और शाहबाज) को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद किया।

3. शहर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे की भाग दौड़ के बाद स्कूल प्रबंधक की पत्नी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी अहसान को अरेस्ट किया। महिला से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला उसका ही पड़ोसी निकला।

4. शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मुकदमे में 24 साल से वांछित चल रहे एक आरोपी असलम को गिरफ्तार किया।

5. शहर कोतवाली पुलिस ने भगत सिंह रोड पर व्यापारी की बेटी से चेन लूटने वाले बदमाश सचिन को घायल कर दबोच लिया। पुलिस ने लूटी गई चैन का लॉकेट बरामद किया।


थाना सिविल लाईन पर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर बबलू सिंह वर्मा तैनात थे। 25 अगस्त 2023 को चलाई गई तबादला सूची में बबलू सिंह वर्मा का नाम ऐड करते हुए उन्हें थाना नई मंडी की कमान सौंप दी। थाना सिविल लाईन पर अब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने एसएचओ का प्रभार संभाला हुआ है। थाना सिविल लाईन के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ गुडवर्क किये गये हैंः-

1. थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी वासिल को 25 लाख की कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

2. दिनांक 18 अगस्त 2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के दो मुकदमों का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया।


थाना नई मंडी पर तैनात रहे इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने अपने कार्यकाल में कई घटनाओं का खुलासा किया। थाना नई मंडी के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी द्वारा एक साथ चार मुकदमों का खुलासा किया गया था। पिछले सप्ताह से थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर अल्प समय में घटनाओं का राजफाश किया गयाः-

1. थाना नई मंडी पुलिस ने रात्रि में मकान के ताले तोड़कर घरों में रखे जेवरात वह कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार मुकदमों का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी नीरज गुफाना व सुंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

2. थाना नई मंडी पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को (राजेश सिंघल, मुदस्सिर और अमन) गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 23,000 की नकदी, एक पिकअप सहित 65 सीमेंट के कट्टे और सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए।

3. थाना नई मंडी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों (रोहित और असलम) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 6 बाईके बरामद की।

4. थाना नई मंडी पुलिस ने रंगदारी के अभियोग में 15 माह से फरार चल रहे २०,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया आरोपी अफसरून पर पूर्व में जनपद गाजियाबाद से 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी रह चुका है।


थाना मंसूरपुर पर थानाध्यक्ष के तौर पर चार्ज लिये हुए उपनिरीक्षक अखिल चौधरी को एक माह से अधिक हो चुका है। अगस्त माह के कार्यकाल में थानाध्यक्ष अखिल चौधरी द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर बदमाशों को मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। थानाध्यक्ष अखिल चौधरी द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किये गये गुडवर्कः-

1. मंसूरपुर पुलिस और एसओजी प्रथम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बदमाश सैफ उर्फ छोटू का अपनी पीतल (गोली) से स्वागत कर लंगड़ा किया। गिरफ्तार बदमाश अपराधी और लुटेरा प्रवृत्ति का है, जिस पर मुजफ्फरनगर सहित मेरठ और अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

2. थाना मंसूरपुर क्षेत्र के संधावली मोड़ गोगा माढी मन्दिर के पास आम के बाग में बदमाशों से हुई थाना मंसूरपुर पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ में एक लुटेरा युसुफ पुत्र कमरुद्दीन पुलिस ने घायल कर दबोचा। वहीं गिरफ्तार किये गये दूसरे साथी का नाम मोहसीन है।

3. थाना मंसूरपुर पुलिस ने टावरों से बैट्री चोरी करने वाले दो आरोपियों (अल्ताफ और जितेंद्र) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बैट्रियां सहित बाइक बरामद की।


थाना खतौली का चार्ज संभाले हुए इंस्पेक्टर मुकेश द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर अगस्त माह में किये गये गुडवर्कः-

1. थाना खतौली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लूट का खुलासा करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 2700 रूपये नगद व दो बाइकें बरामद की।

2. थाना खतौली पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों (दीपक, धर्मेंद्र और गुड्डू) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 18 लाख रुपए की कीमत का माल सहित एक कार बरामद की।



थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा कई वारदातों का पर्दाफाश करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किये गये गुडवर्कः-

1. थाना भोपा पुलिस ने सिकंदरपुर ग्राम प्रधान के घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग का खुलासा करते हुए तीन शूटरों (विशाल उर्फ काकू, राकेश उर्फ मिन्ना और सुमित) को अरेस्ट किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रंजिश के चलते रॉबिन उर्फ गोलू ने दो लाख में फायरिंग करने का सौदा किया था।

2. थाना भोपा पुलिस ने चोरी के मुकदमे का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों (जावेद, कल्लू उर्फ अनीस और भूरा उर्फ इंतजार) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चार बकरियां, मोबाइल फोन और नगदी सहित स्विफ्ट कर बरामद की।

3. थाना भोपा पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो चोरों (चतरसेन उर्फ छोटू और मोंटी) को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनसे चोरी किया गया माल बरामद किया।


शाहपुर थाने का चार्ज विनय शर्मा के हाथों में हैं। शाहपुर थानाध्यक्ष के रूप में अगस्त माह में उनके द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर हत्या के खुलासे के साथ-साथ मुठभेड़ में आरोपी को लंगड़ा कर चुके हैंः-

1. थाना शाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश (शाहनवाज) को मुठभेड़ में किया लंगड़ा। पुलिस ने उसके साथी (फैजान) को भी घेराबंदी कर दबोचा।

2. थाना शाहपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी माता-पिता (बिजेंदर और कुसुम) को गिरफ्तार किया। प्रेमी के पक्ष में गवाही देने के विरोध में माता-पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

मुजफ्फरनगर के सात थानों के प्रभारियों द्वारा अपनी टीमों के साथ गुडवर्क किये। किसी थाने ने हत्याकांड का खुलासा किया तो किसी थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को लंगड़ा कर जेल भेजा है। मुजफ्फरनर के सात थानों की पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की रिपोर्ट नीचे प्रस्तुत हैः-

1. ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने अपनी टीम व एसओजी की टीम के साथ मिलकर पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों (नईम और सैफ उर्फ छोटू) को गिरफ्तार कर लूट के पांच मुकदमों का खुलासा किया।

2. थाना छपार के प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर कुलदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों (लुकमान, तहसीन, साहिर और सोनू) को अरेस्ट किया। कुलदीप की हत्या उसके मौसरे भाई ने संपत्ति हड़पने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी।

3. थाना पुरकाजी पुलिस ने सोने की मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी सूरजमल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंदिर से की गई चोरी की मूर्ति को बरामद किया।

4. थाना बुढ़ाना पुलिस ने गौ हत्या के आरोपी आबाद को मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही करते हुए पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी पर गोवाड़ के आठ मुकदमे दर्ज हैं।

5. थाना रतनपुरी पुलिस ने दिल्ली के दंपति से लूट करने वाले मेरठ के बदमाश शहाबुद्दीन को अरेस्ट कर वारदात का पर्दाफाश किया।

6. थाना चरथावल पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी (राजेंद्र और गुलाब सिंह) को गिरफ्तार किया।

7. थाना मीरापुर पुलिस ने 13 घंटे के भीतर दुष्कर्म के उपयोग में वांछित दो आरोपी अरेस्ट किया।

Tags:    

Similar News