गुडवर्कः फर्जी दरोगा का पर्दाफाश- गिरफ्तार कर भेजा कारागार
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में थाना नई मंडी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने एक फर्जी दरोगा को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी पुलिस ने फर्जी दरोगा को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गांव ढिंढावली धिन्धावाली थाना तितावी हाल पता बचन सिंह कॉलोनी गली नम्बर 5 थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वादिया सोनिया पुत्री नरेश पत्नि धीरज हाल निवासी शिवनगर कूकडा मुजफ्फरनगर के भाई रोहित ने दिनांक 5 मई 2023 को वाल्मीकि मोहल्ला कूकडा की शालू पुत्री प्रमोद को ले जाकर प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके सम्बंध में शालू के परिजनों ने रोहित के विरूद्ध दिनांक 6 मई 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा अपराध संख्या 238/23 धारा 366 आईपीसी व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में थाना नई मंडी में पंजीकृत है, जिसके सम्बंध में एक व्यक्ति विजय दिनांक 19/5/23 को वादिया के घर आया और बताया कि मैं क्राइम ब्रांच में दरोगा के पद पर हूँ और वादिया के भाई रोहित को छुडाने व मुकदमा खत्म करने के संबंध में 30,000 रूपये मांगे, जिसमे से वह मौके पर 2000 रूपये लेकर चला गया व शनिवार मे आकर कहा कि वादिया से बाकी बचे रूपये लेने आऊँगा तो दिनांक 21/5/23 शाम को 5 बजे विजय वादिया के घर आया। उसने पुलिस वाले जूते व पुलिस के रंग की पेंट व मुह पुलिस के चिन्ह वाला मास्क पहन कर आया और वादिया से बचे हुए पैसे मागने लगा।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वादिया ने अभियुक्त विजय से पूछा कि वह कौन से पुलिस थाना से है तो वह घबरा गया व भागने लगा शक होने पर वादिया व उसकी मौसी की लडकी व मौसी व मौहल्ले वालो की मदद से उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो उसपे से एक पर्स, एक मोबाइल व पेंट की जेब से दो आधार कार्ड मिले, जिन पर विजय का फोटो लगा है और विजय का नाम लिखा हुआ है। दोनो आधार कार्ड की संख्या 408556801053 है। पहले आधार कार्ड पर विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी 354 गली न0 1 धिन्धावली मुजफफरनगर लिखा हुआ है व दूसरे पर विजय कुमार पुत्र हरी प्रकाश 550 भूपपंटी बरला मुजफ्फरनगर लिखा है। दोनो आधार कार्डों के बारे पूछा तो बताया कि जिस पर मेरे पिता का नाम हरी प्रकाश लिखा है वह फर्जी बनवा रखा है ताकि आप जैसे लोगो से पहचान छिप सकू और पकड़ा न जा सकू अगर कोई मेरी आई डी मागंता है तो मैं यह आधार कार्ड उनको दिखा देता हूं। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुये अभियुक्त विजय उपरोक्त व अभियुक्त से बरामदा माल उपरोक्त को कब्जे पुलिस मे लेकर मुकदमा अपराध संख्या 259/23 धारा 170/406/420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपाराध करने का तरीका बताते हुए कहा कि वह फर्जी दरोगा बनकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके व उनके परिवारजनों के विरूद्ध मुकदमा खत्म करने व मुकदमे से उनका नाम निकालने का झूठा लालच दिखाकर उनसे मोटी राशि हडप लेता हूं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह नागर, कांस्टेबल सोनू शामिल रहे।