लेनदेन के विवाद में की गई थी गौरव की घर से बुलाकर हत्या- 3 अरेस्ट

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू में घर से बुलाकर की गई युवक की हत्या लेन-देन के सिलसिले में अंजाम दी गई थी।;

Update: 2023-01-23 11:21 GMT

शामली। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू में घर से बुलाकर की गई युवक की हत्या लेन-देन के सिलसिले में अंजाम दी गई थी। मृतक ने पैसे देने से इंकार कर दिया था और उल्टे लेनदार को धमकियां दी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया है।

सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बीते दिन गांव खेड़ीकरमू में अंजाम दी गई गौरव की हत्या की घटना के का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबिश देते हुए शंकर उर्फ राहुल पुत्र पप्पू राम, सागर उर्फ अक्षय पुत्र रामशरण तथा दीपक उर्फ डाबरा पुत्र अनिल निवासी गन खेड़ी करमू को गिरफ्तार कर उस तमंचे और ईंट को भी बरामद कर लिया है जिससे गौरव की हत्या की गई थी।

घटना में शामिल तीनों हत्यारोंपियों का पुलिस को आपराधिक इतिहास भी मिला है। घटना का खुलासा करने वाले प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल उदित मलिक, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल अनुज एवं अर्जुन की पुलिस अधीक्षक ने पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News