लूट की योजना बनाता गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की योजना बना रहे गैंग के सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शामली। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की योजना बना रहे गैंग के सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गैंग के सरगना पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि कैराना रोड पशु पैठ पर कुछ लोग लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विनोद गडरिया पुत्र सीताराम निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली व कृष्णपाल पुत्र बेदू निवासी वेदखेडी थाना झिंझाना जनपद शामली बताये। पकड़ा गया विनोद गडरिया गैंग का सरगना व 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे, 16 कारतूस, एक बिना नम्बर की बाईक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया हैं।
पुलिस के अनुसार विनोद गडरिया सक्रिय अपराधी है, जिसकी कई लोगों से रंजिश चल रही है। विनोद गडरिया की सक्रियता के चलते कोतवाली शामली पुलिस निरन्तर उसकी तलाश में आसपास के जनपदों एवं हरियाणा आदि राज्यों में छापामार कार्रवाई कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने लूट के लिए रेकी करने और लूट की घटना की प्लानिंग करने की बात स्वीकार की है।
विनोद गडरिया पर शामली व आसपास के जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एवं अवैध हथियार रखने सम्बन्ध में मुकदमें पंजीकृत हैं। पकडे गये विनोद गडरिया का अपना एक गैंग है जो मुख्यतः लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देता है। दोनों शातिरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया, एसआई दिनेश कुमार, कांस्टेबिल राहुल कुमार, मुजाहिर हुसैन आदि शामिल रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग