नाकारा थानेदारों पर गिरी गाज- एक सस्पेंड, दूसरा लाइन हाजिर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है तो दूसरे को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।
मुजफ्फरनगर। इलाके में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने में असफल रहे थानेदारों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है तो दूसरे को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब लापरवाह पुलिस अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जनपद के भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने मंसूरपुर थाना प्रभारी रोजंत त्यागी को लाइन में हाजिर होने का फरमान भी जारी किया है।
माना जा रहा है कि एसएसपी की ओर से की गई यह बड़ी कार्रवाई दोनों थाना क्षेत्रों में तेजी के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने में दोनों के असफल रहने पर की गई है। जानकारी मिल रही है कि लगातार अपराधों में हो रही वृद्धि को लेकर नाराज एसएसपी द्वारा दोनों थानेदारों को इस बाबत हिदायत भी जारी की गई थी, लेकिन जब दोनों थानेदार अपने थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रहे तो नाराज हुए एसएसपी ने आज दोनों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से आज शुक्रवार को नाकारा दो थानेदारों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।