दोस्त ही निकला कातिल- हत्यारोपियों समेत 2 शरणदाता भी अरेस्ट

पुलिस ने धीरज के दो हत्यारोपियों सहित दो शरणदाताओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

Update: 2021-03-26 16:22 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने धीरज के दो हत्यारोपियों सहित दो शरणदाताओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हत्यारोपी नीटू और मृतक धीरज आपस में दोस्त थे। दोनों ने कुछ दिन पहले एक प्राॅपर्टी सेल की थी, जिसकी धनराशि को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसी के चलते नीटू ने अचिन के साथ मिलकर धीरज की हत्या कर दी। 4 दिन से फरार चल रहे हत्यारोपियों को माधव की पुलिस ने 2 शरणदाताओं सहित अरेस्ट कर बडे़घर भेज दिया।

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने वारदात के चार दिन के अंदर ही सटीक सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए हत्यापियों को दबोच लिया। हत्यारोपियों को वारदात के उपरांत शरण देने एवं उनको छिपाने में सहयोग करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी लांक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, अचिन पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम लांक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, किरनपाल पुत्र बोहरंग निवासी ग्राम बहावडी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, कपिल पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम लांक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल 32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है।


पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार हत्यारोपी नीटू और मृतक धीरज आपस में दोस्त थे। दोनों ने कुछ दिन पहले एक प्राॅपर्टी सेल की थी। उससे मिली धनराशि को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इस बात को लेकर दोनों में लगभग एक-डेढ़ माह पहले तनातनी हो गई थी। इसी बात को लेकर दिनांक 22 मार्च 2021 को नीटू ने अपने साथी अचिन के साथ मिलकर शराब खरीदी। नीटू और अचिन ने शराब पी। इसके उपरांत मौका पाकर नीटू ने अपने साथी अचिन के साथ अपने फाॅर्म हाउस के पास मौजूद धीरज पर पिस्टल व तमंचे से फायर किये और मौके से भाग निकले। पुलिस से बचने के लिये दोनों आरोपी बहावड़ी पहुंचे, जहां दोनों ने अपने हथियार किरनपाल के पास रख दिये तथा अपने साथी कपिल को बुलाकर उसकी गाड़ी में कोतवाली शामली क्षेत्र में गन्ना समिति पर आकर रूके। पुलिस के पकड़े जाने के डर से उसी रात जिले से बाहर चले गये और हरिद्धार, रूडकी व देहरादून में छिपते फिर रहे थे।

गौरतलब है कि 22 मार्च 2021 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के ग्राम लांक में धीरज पुत्र राज सिंह की गांव के बाहर स्थित फार्म हाउस के निकट नीटू व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर तत्काल कोतवाल शामली थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी की थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ने भी ग्राम लांक पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने थाना कोतवाली शामली पुलिस को हत्याभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिये उन्होंने विशेष टीम भी लगाई थी। इन टीमों के अतिरिक्त सर्विलांस व एसओजी को भी इस कार्य के लिये लगाया था। फिल्ड यूनिट ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं जानकारियां एकत्रित की थी। मृतक के पिता राज सिंह की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर नीटू एवं एक अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार लगाई गयी टीमों द्वारा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशे दी जा रहा थी।

हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली शामली थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यनारायण दहिया, हैड कांस्टेबल दनेश कुमा, कास्टेबल राहुल कुमार, लिकास कुमार शामिल रहे।






 


 


Tags:    

Similar News