काॅलेज प्रबंधक व लिपिक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आदर्श इंटर काॅलेज शंभूगंज के प्रबंधक मदन सिंह व सहायक लिपिक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा दर्ज;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आदर्श इंटर काॅलेज शंभूगंज के प्रबंधक मदन सिंह व सहायक लिपिक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैंक से करीब 96 लाख रुपये निकालने के आरोप में बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस ने गुरूवार को बताया कि काॅलेज के लिए भूदाता परिवार के सदस्य बशारतपुर गांव निवासी बुलेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पूरी जमीन विद्यालय के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैc विद्यालय की कुछ जमीन वाराणसी-लखनऊ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अधिग्रहित की गई थी।
निर्माण कंपनी ने 96 लाख 14 हजार 304 खाते में जमा कराये थे। विद्यालय के प्रबंधक मदन सिंह एवं सहायक लिपिक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा शंभूगंज में खोले गए खाते से रुपये निकाल लिए।
कॉलेज के लिए जमीन देने वाले परिवार की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वार्ता