ड्यूटी पर तैनात संतरी पर हमला करने के बाद जेल से 4 विचाराधीन कैदी भागे

जब विचाराधीन कैदियों ने अकेले संतरी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Update: 2024-08-19 03:54 GMT

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले की एक जेल से रविवार को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-यूनिफिकेशन (एनएससीएन-यू) के एक उग्रवादी समेत चार विचाराधीन कैदी ड्यूटी पर तैनात संतरी पर हमला करने के बाद जेल से भाग निकले।

पुलिस ने यह जानकारी दी है। भागे गए कैदियों की पहचान मिनेश्वर दिहिंगिया (37), गोपाल मुंडा (23), अर्जुन कंधा (27) और रॉबिन सुरीन (45) के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि एनएससीएन-यू के नामसाई और तेजू के एरिया कमांडर दिहिंगिया को महामारी के दौरान 26 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से पांच पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया था। वह पांच से अधिक मामलों में वांछित था।

नामसाई के पुलिस अधीक्षक सांगे थिनले ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ''पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।''

उन्होंने बताया कि नामसाई न्यायिक जेल से भागने की घटना रात करीब 12.30 बजे हुई, जब विचाराधीन कैदियों ने अकेले संतरी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल संतरी को बाद में बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी असम के डिब्रूगढ़ रेफर किए जाने से पहले चिकित्सा के लिए नामसाई के जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ''उसकी हालत अब स्थिर है।''

Tags:    

Similar News