फूलों की दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत- मची अफरा तफरी

इस दौरान लगभग 878 अरब वियतनामी डोंग की संपत्ति का नुकसान हुआ।;

Update: 2024-01-15 05:01 GMT

हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई में सोमवार को फूलों की एक दुकान में आग लग गयी जिससे दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी।

वियतनाम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि शहर के ओल्ड क्वार्टर इलाके में हैंग लुओक स्ट्रीट पर स्थित चार मंजिला दुकान में सुबह चार बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। इस हादसे में दम घुटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

लगभग 20 वर्ग मीटर के इस दुकान का केवल एक ही अग्रभाग है। पहली मंजिल पर एक रोलिंग दरवाजा है और दूसरी और तीसरी मंजिल के सामने बाड़ लगी हुई है।

स्थानीय मीडिया वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि अंदर मौजूद लोग ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर या अगले घर पर चढ़कर ही अपनी जान बचा सकते थे। मामले की जांच की जा रही है।

दमकल और बचाव पुलिस विभाग के अनुसार वर्ष 2023 में देश में आग लगने की करीब 3,440 घटनाएं हुयीं जिनमें 146 लोगों की मौत हो गई और 109 अन्य घायल हो गए। इस दौरान लगभग 878 अरब वियतनामी डोंग की संपत्ति का नुकसान हुआ।

Tags:    

Similar News