वनरक्षक की गोली मारकर हत्या
वन विभाग के एक वनरक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।;
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र स्थित पुंजापुरा वन क्षेत्र में वन विभाग के एक वनरक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने आज बताया कि पुंजापुरा वन क्षेत्र में एक छोटे तालाब के समीप से रतनपुर बीट में पदस्थ एक वनरक्षक मदनलाल वर्मा (58) का कल रात शव खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया। उसे किसी शिकारी ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।