मुठभेड़ में लंगड़े हुए 3 गोकशों समेत पांच गिरफ्तार- कब्जे से गोवंश...
उन्होंने बताया है कि शादाब मनशाद और इसरार थाना खालापार के हिस्ट्रीशीटर है।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में गोकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए तीन शातिर गोकशों समेत कुल पांच गोकशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन गोवंश, गोकशी करने के उपकरण, पांच मोबाइल, बुलेट बाइक, स्कूटी और कार के अलावा अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए गोकशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गोकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव की अगवाई में जनपद की खालापार पुलिस की प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में गोकशों के साथ मुठभेड़ हों गई।
24 एवं 25 जनवरी की रात यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर रमित यादव, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल गवेंद्र राणा तथा कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की टीम शामली रोड पर वहलना कट फ्लाईओवर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को इलाके में गोकशी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए गोकशी कर रहे लोगों को सरेंडर करने को कहा तो गोकशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
किसी तरह बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस की गोली लगने से मंशाद उर्फ सोना पुत्र साबिर निवासी लिकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार , मुजफ्फरनगर, विसार पुत्र शरीफ निवासी सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर तथा शादाब उर्फ चिड़ा पुत्र कय्यूम निवासी लिकड़ा पट्टी सुजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर घायल हो गए।
तीन गोकशों के घायल होते ही उनके साथियों में खलबली मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कांबिंग के दौरान रिजवान उर्फ रिजजू पूत्र यामीन निवासी लिकडा पट्टी सूजडू थाना खालापार मुजफ्फरनगर तथा इकरार उर्फ कालिया कुरेशी पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गहराबाग थाना खालापार मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को गोकशों के कब्जे से तीन जिंदा गौवंश, 315 बोर के तीन तमंचे, चार खोखा कारतूस तथा तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, गोकशी करने के उपकरण, बुलेट बाइक, स्कूटी तथा कार बरामद हुई है। पुलिस ने घायल हुए गोकशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए शादाब उर्फ चिड़ा तथा मनसाद थाना कैराना जनपद शामली से वांछित है और मनसाद थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर से भी वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया है कि शादाब मनशाद और इसरार थाना खालापार के हिस्ट्रीशीटर है।