पहले खुद मुस्लिम बना फिर अन्य को भी बनाने लगा मुस्लिम- युवती को कंवर्ट
शनिवार को जनपद गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गैंग के मुखिया समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।;
गाजियाबाद। पहले खुद मुस्लिम बनकर उसके बाद अन्य युवक एवं युवतियों का धर्मांतरण कराने वाले गैंग लीडर के साथ पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो लोगों को बरगलाकर उनका धर्मांतरण कराने में लगे हुए थे। शनिवार को जनपद गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गैंग के मुखिया समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अफसरों ने बताया है कि दिल्ली का रहने वाला राहुल अग्रवाल पहले धर्मांतरण करने के बाद खुद मुस्लिम बना। फिर उसने अपने साथ में जॉब करने वाली नीरू बिष्ट का भी धर्मांतरण करा दिया।
युवती के पिता को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसने थाना खोड़ा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो आरोपी खुद हिंदू से कन्वर्टेड होकर मुस्लिम बन चुके हैं।
शनिवार को जनपद गाजियाबाद की खोडा पुलिस द्वारा दिल्ली के राहुल अग्रवाल उर्फ मोहम्मद राहिल तथा मोहम्मद मुशीर व सौरभ राणा उर्फ अब्दुल्ला अहमद निवासी पलवल को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित युवती का परिवार खोड़ा थाना क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी का रहने वाला है।
थाने में दी गई तहरीर में युवती के पिता गंगा सिंह ने बताया कि उसकी बेटी नीरू बिष्ट नोएडा के सेक्टर 60 स्थित एनरजाईजर कंपनी में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है। दिल्ली का रहने वाला राहुल अग्रवाल नाम का लड़का भी इसी कंपनी के दफ्तर में बतौर टैली कॉलर हेड का काम करता है।
उन्होंने बताया कि मुझे अपनी लड़की का पिछले 5-6 महीनों से व्यवहार अजीबोगरीब लग रहा था, जिसके चलते वह कह रही थी कि धर्मांतरण करके वह मुस्लिम बन गई है और अब परिवार के अन्य सभी सदस्यों को भी मुस्लिम बन जाना चाहिए। बेटी ने बताया कि मैं शरिया कानून का ज्ञान ले रही हूं। मेरे साथ काम करने वाला राहुल अग्रवाल उर्फ राहुल मुझे यह सब सिखा रहा है। उन्होंने बताया कि बेटी के मुंह से यह बात सुनते ही जब पिता ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें दिखाई पड़ा कि वह राहुल के साथ मोबाइल पर चौट करती है।
पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में इस बात का शक जताया है कि कुछ व्यक्तियों का गिरोह योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी जैसे अन्य लोगों का भी धर्मांतरण करा रहा है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राहुल अग्रवाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे अब पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोग भी अभी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।