आग से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
एक मकान में आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।;
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के नोनगरा गांव के एक मकान में आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात नोनगरा गांव में सुधीर द्विवेदी के घर मे आग लग गयी। इसके कारण मकान के पीछे के हिस्से में बंधे आधा दर्जन से अधिक मवेशियो की आग के चपेट में आने से मौत हो गयी। पीडित पक्ष ने आग लगने की घटना को लेकर अपने पड़ोसी वीरेंद्र द्विवेदी पर आरोप लगाया है। पुलिस मामला में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।