नई दिल्ली। जले हुए लोगों का इलाज करने के मामले में विख्यात सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई। जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से आईसीयू में भर्ती लगभग आधा संैकड़ा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद अस्पताल के आईसीयू में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक लोगों में अफरा-तफरी मची रही।
बुधवार की सवेरे राजधानी के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई। गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज करा रहे 50 मरीजों को तुरंत ही राहत कार्य शुरू करते हुए उन्हे सुरक्षित बाहर निकाल कर अन्य वार्डो में भेजा गया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में आग सवेरे लगभग 6.30 बजे लगी। घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद दमकल की 9 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल कर्मियों की मदद से तकरीबन 50 मरीजों को तुरंत ही अन्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वारदात बुधवार की सवेरे लगभग 6.35 पर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित आईसीयू वार्ड में हुई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह आग लगी उस वक्त आईसीयू वार्ड में लगभग 50 मरीज के दिन अस्पताल के स्टाफ की मदद से निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।