पोल्ट्री फार्म में लगी आग- मुर्गियां जलकर हो गई खाक- गांव लोगों पर....

साजिद का आरोप है कि रंजिश के चलते उसके पोल्ट्री फार्म में आग लगाई गई है।;

Update: 2024-09-08 10:08 GMT
पोल्ट्री फार्म में लगी आग- मुर्गियां जलकर हो गई खाक- गांव लोगों पर....
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। पोल्ट्री फार्म में आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से मुर्गी फार्म में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उसे समय तक पोल्ट्री फार्म जलकर रात हो चुका था।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव निर्धना के बाहरी छोर पर स्थापित किए गए साजिद पुत्र मकसूद के मुर्गी फार्म में बीती रात अचानक से आग लग गई। गांव के बाहरी छोर पर स्थित मुर्गी फार्म में आग लगने की जानकारी जब साजिद को मिली तो वह गांव के अन्य लोगों को साथ लेकर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उसे समय तक भीषण रूप अख्तियार कर चुकी आग समय रहते काबू में नहीं आ सकी।

काफी समय के सामूहिक प्रयासों के बाद जिस समय तक आग पर काबू पाया गया, उस वक्त तक पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो चुका था। साकिब ने कहा है कि गांव के कुछ लोग पिछले काफी दिनों से उसे मुर्गी फार्म बंद करने की चेतावनी देते हुए आ रहे हैं।

साजिद का आरोप है कि रंजिश के चलते उसके पोल्ट्री फार्म में आग लगाई गई है। इस बाबत पुलिस को तहरीर देते हुए साजिद ने कार्यवाही की डिमांड की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने कहा है कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News