भरी चिलम- डांसिंग कार की छत पर गुडगुडाया हुक्का- अब देख रहे हवालात

कानून के डर को धुएं में उड़ाते हुए तीन रईसजादों ने चिलम भरी और डांसिंग कार की छत पर बैठकर इत्मीनान से हुक्का गुदगुडाया।;

Update: 2023-01-28 05:14 GMT

गाजियाबाद। कानून के डर को धुएं में उड़ाते हुए तीन रईसजादों ने चिलम भरी और डांसिंग कार की छत पर बैठकर इत्मीनान से हुक्का गुदगुडाया। डांसिंग कार और पुलिस के बैरिकेडस के साथ इन तीनों रईसजादों ने रील भी बनाई। मामला उजागर होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों रईसजादों को दबोच कर हवालात की सैर करा दी है।

सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए एलिवेटेड रोड पर 3 गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे 3 लड़कों ने गाड़ियों कोआड़ी तिरछी करके चिलम भरी और डांसिंग कार की छत पर सवार होकर हुक्का गुड गुडाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक गाड़ी की पहचान करते हुए उसका मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काट दिया और भागदौड़ करते हुए तीनों लड़कों को दबोचकर हवालात की सैर करा दी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दो वैगन-आर और एक स्विफ्ट कार में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर पहुंचे 3 लड़कों ने अपनी गाड़ियों को इत्मीनान के साथ एलिवेटेड रोड पर आड़ी तिरछी खड़ी की और चिलम भरते हुए डांसिंग कार की छत पर सवार होकर इत्मीनान के साथ रील बनाई। इस दौरान तीनों लड़कों ने पुलिस के बैरिकेडस को भी रील बनाने में इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। सब इंस्पेक्टर रीगल कुमार ने दिल्ली नंबर की वैगन आर कार पर थाना कौशांबी में एफ आई आर दर्ज कराई है। वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक खड़े होकर आराम से हुक्का पी रहे हैं। इस वीडियो में तीन युवक और एक युवती कार के पास खड़े दिखाई दे रही है। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए रील बनाने वाले तीनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News