दो समुदायों के बीच जमकर हुई लड़ाई, 16 लोग गिरफ्तार
दोनों समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा के बाद सामूहिक लड़ाई में शामिल दोनों समुदायों के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिलांग। मेघालय पुलिस ने मणिपुर में कुकी और मेइती दोनों समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा के बाद सामूहिक लड़ाई में शामिल दोनों समुदायों के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बज मिजो मॉर्डन स्कूल के पास नोंग्रिम हिल्स में दो समुदायों के बीच सामूहिक लड़ाई की सूचना लैतुमखराह पुलिस थाने को मिली। पूर्वी खासी हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख सिल्वेस्टर नोंग्टंगर ने कहा सूचना मिलते ही पुलिस इलाके में पहुंची गयी , जहां एक समुदाय के दो लोगों को दूसरे समुदाय द्वारा पीटा जा रहा था।
नोंग्टेंगर ने कहा कि स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107 के तहत गड़बड़ी पैदा करने के आरोप में दोनों समुदायों के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने शहर में शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।