अपहरण मामले में फंसाने वाली महिला चिकित्सक गिरफ्तार
छात्र को अपने जाल फंसाने की आरोपी इनामी महिला चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में हुये गौरव अपहरण कांड में हनीट्रैप के जरिये मेडिकल छात्र को अपने जाल फंसाने की आरोपी इनामी महिला चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
देवीपाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक डा.राकेश सिंह नें सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को नगर कोतवाली इलाके के हारीपुर में स्थित एससीपीएम कॉलेज में अध्ययनरत गौरव हलदार का दिल्ली में कार्यरत चिकित्सक घटना के मास्टर माइंड डा0 अभिषेक सिंह नें अपने साथियों के साथ साजिश रचकर अपहरण कर उसके पिता डा0 निखिल हलदार से 70 लाख की फिरौती मांगी थी।
उन्होंने बताया कि अपहरणर के बाद घटना का खुलासा करते हुए स्वाट व एसटीएफ नें संयुक्त ऑपरेशन कर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर गौरव को चंगुल से छुड़ा लिया था।
डा.राकेश सिंह ने बताया कि अपहरण मे हनीट्रैप के जाल मे गौरव को फंसाने वाली फरार महिला चिकित्सक प्रीति मेहरा को पुलिस नें रविवार को झज्जर (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया । उन्होनें बताया कि फरार प्रीति पर 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।