चिंतित बाहुबली को थकान-मुख्तार ने नहीं भरी चाय की चुस्की
बाहुबली ने सवेरे चाय की चुस्कियां भी नहीं ली और थकान होने की वजह से चाय पीने से मना कर दिया।
बांदा। न्यायालय के आदेशों के बाद पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में लाए गए बाहुबली मुख्तार अंसारी ने सवेरे चाय की चुस्कियां भी नहीं ली और थकान होने की वजह से चाय पीने से मना कर दिया। उधर मुख्तार अंसारी की कोरोना टैस्टिंग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के डर की वजह से सवेरे 4.30 बजे जेल में आने के बाद से मुख्तार अंसारी को बैरक नंबर 16 में आइसोलेट रखा गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर सवेरे 4.30 बजे बांदा स्थित जिला कारागार में लेकर पहुंची। जेल में प्रवेश करने के बाद मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह लंबे सफर की वजह से काफी थक चुके हैं और सोना चाहते हैं। जेल के मुख्यद्वार से भीतर पहुँचने के बाद बैरक नंबर 15 में मुख्तार आराम करने लगे। सुबह उठने के बाद जेल अधिकारियों ने उनसे चाय पानी की बात पूछी तो थकान की वजह से बाहुबली ने चाय की चुस्कियां लेने से इंकार कर दिया।
सवेरे 10.00 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया गया। पहले बांदा के सीएमओ ने पंजाब से आई मेडिकल फाइल का परीक्षण किया और फिर उनका कोरोना वायरस का टैस्ट किया गया। एंटीजन टैस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद बाहुबली को नंबर 15 बैरक में आइसोलेट किया गया। आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जिला कारागार की काली कोठरी में किसी को भी मुख्तार अंसारी से मिलने की इजाजत नहीं होगी। बैरक की 24 घंटे की सीसीटीवी के जरिए निगरानी भी की जा रही है।