बाप बेटे ने घर में फहराया पाकिस्तानी झंडा- देशद्रोह का मुकदमा

भारत में रहने के बावजूद पाकिस्तान के प्रति प्यार दिखाते हुए बाप बेटे ने अपने घर के भीतर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया।

Update: 2023-09-28 05:29 GMT

मुरादाबाद। भारत में रहने के बावजूद पाकिस्तान के प्रति प्यार दिखाते हुए बाप बेटे ने अपने घर के भीतर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह मामला वायरल हुआ तो जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को उतारवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। घर के मालिक कपड़ा कारोबारी और उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढानपुर के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रईस पुत्र रसीद ने पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम दिखाते हुए भारत में रहने के बावजूद अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया।

तेज हवाएं चलने के दौरान जब यह पाकिस्तानी झंडा रईस के मकान पर लहराता हुआ नजर आया तो लोगों की निगाह रईस के मकान पर पहुंची। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुढानपुर अलीगंज गांव में कपड़ा कारोबारी के घर पाकिस्तानी झंडा फहराने की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस तुरंत कपड़ा कारोबारी के घर पहुंची और उसके मकान पर लहरा रहे पाकिस्तानी झंडे को उतरवाते हुए अपने कब्जे में ले लिया।

Full View

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया है कि मकान पर पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।



Tags:    

Similar News