खरगोश का शिकार करते बाप-बेटा गिरफ्तार-हथियार बरामद
पुलिस ने जंगली खरगोशों का शिकार करने के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया।;
कोटा राजस्थान में कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगली खरगोशों का शिकार करने के आरोप में आज दो शिकारियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रविवार को गश्त के दौरान जंगली खरगोशों का शिकार कर बाईक से लौट रहे शिकारी बाप एवं बेटे की तलाशी में दो मरे हुए खरगोश, एक नाली बंदूक, एक डिब्बी में बारूद, तीन पीतल जैसी टोपियां एवं 20 छर्रे बरामद किये।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इशहाक खान (59) एवं आजाद (24) निवासी अमरपुरा थाना सुल्तानपुर के रूप में की गयी है।
वार्ता