शामली में किसान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या

शामली के आदर्श मंडी क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसका शव आज गन्ने के खेत से बरामद किया गया।;

Update: 2021-02-15 13:23 GMT
शामली में किसान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या
  • whatsapp icon

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के आदर्श मंडी क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसका शव आज गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) प्रदीप कुमार के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी 45 वर्षीय किसान पवन रविवार रात अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। पवन रात घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसका पुत्र अमित अपने चाचा जसवीर सिंह के साथ खेत पर पहुंचा तो पवन का शव खून से लथपथ गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पवन के पुत्र अमित की तहरीर पर आदर्श मंडी थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया है।

उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस एवं फोरेंसिक टीम की मदद से एक टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News