पैसा हड़पकर दिखाई फर्जी लूट- पुलिस ने किया खुलासा- नगदी सहित अरेस्ट

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

Update: 2024-01-28 13:05 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ कलैक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कलैक्शन के रुपये हड़पने के उद्देश्य से स्वयं कलैक्शन एजेंट ने लूट का फर्जी अभियोग लिखाया था। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना बुढाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेन्स कम्पनी के क्लैक्शन एजेंट से हुई नगदी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को नगवा चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के अभियोग से सम्बन्धित 53,300/- रुपये, 02 मोबाईल व 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम आदेश कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत और सौरभ पुत्र सतीश निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बङौत जनपद बागपत है।

पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आदेश कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेन्स कम्पनी में क्लैक्शन एजेंट का काम करता हूँ। अभियुक्त सौरभ उपरोक्त मेरा भाई है। हम पर काफी कर्ज हो गया था जिसे उतारने के लिए हम दोनों ने कम्पनी के कलैक्शन का पैसा हड़पकर लूट की घटना दिखाने की योजना बनाई थी। योजनानुसार दिनांक 25.01.2024 को जब मैं ग्राम अटाली व ग्राम नगवा से कलैक्शन के रुपये लेकर वापस जाते समय ग्राम नगवा से कुरथल जाने वाले रास्ते पर रजवाहे के पास पहुँचा तो सौरभ मोटरसाइकिल से वहाँ आ गया था तथा मैने कलैक्शन के रुपये, कागजात व बैग सौरभ दे दिए थे तथा उसके काफी देर बाद मैनें पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी।

गौरतलब है कि दिनांक 25.01.2024 को वादी आदेश कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत (स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेन्स कम्पनी का क्लैक्शन एजेंट) द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि बाइक सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी से कलैक्शन की हुई नगदी लूटने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी की टीम गठित की गयी थी। उपरोक्त घटना की जाँच/विवेचना के दौरान पुलिस टीम को वादी आदेश कुमार उपरोक्त पर शक हुआ। गठित टीम द्वारा गहनता से जाँच पड़ताल करने के बाद आज दिनांक 28.01.2024 को उपरोक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री मय पुलिस टीम, सर्विलांस सैल संभाल रहे उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह और थाना बुढ़ाना पर तैनात उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मोहित यादव, विनित कुमार, सैनी कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News