नकली अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने नकली अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद की हैं;
अलवर। राजस्थान में अलवर जिल के कठूमर में आबकारी विभाग ने नकली अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद की हैं।
लक्ष्मणगढ़ के वृत्ताधिकारी (सीओ) नारायण तोमर ने आज बताया कि सूचना मिली की कठूमर नगर भरतपुर सीमा पर नकली अंग्रेजी शराब बनायी जा रही है। जिस पर योजना के तहत बोगस ग्राहक भेज कर शराब तस्करों से सम्पर्क किया गया और जैसे ही शराब तस्कर कठूमर के टीकरी गांव में शराब पेटियां लेकर आये पुलिस दल ने तस्करों को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि दल ने तारेश फौजदार निवासी बेढम भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा तस्कर लेखू उर्फ लेखराज निवासी गंगावक भरतपुर फरार हो गया। मौके से नकली अेग्रेजी शराब के 25 कार्टन बरामदहुए जिनमें 1200 सौ पव्वे एमसीडी और आईवी ब्रांड के हैं।
वार्ता