गंगनहर पर मुठभेड़- भाजपा नेता के साले के दो हत्यारोपियों को लगी गोली
पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों हत्यारोपी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के नेता के साले को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। गंग नहर पर हुई मुठभेड़ में घायल हुए दोनों हत्यारोपियों को अरेस्ट कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया है कि जनपद में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील प्रधान के साले शिवम उर्फ भूरा के दो हत्यारोपी रोहित उर्फ लाला एवं शहजाद उर्फ़ कलवी को पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ मार्ग सलावा गांव पुलिया पर हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुठभेड़ में पुलिस का मुकाबला कर रहे दोनों हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी है।
उन्होंने बताया है कि हापुड़ के बड़ौदा गांव का रहने वाला शिवम पूर्व प्रधान से रंजिश होने की वजह से पिछले 2 साल से सरधना थाना क्षेत्र के अक्खेपुर गांव में ब्याही अपनी बहन के यहां रह रहा था और वह गांव में खाद बीज की दुकान चल रहा था।
बृहस्पतिवार की देर शाम को पेट्रोल पंप के पास कार सवार दो युवकों ने फायरिंग करते हुए उसका किडनैप कर लिया था और चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या करने के बाद लाश अलावा गांव के पास गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर फेंक दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों हत्यारोपी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।