छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़- 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने झाड़खेड़ी के जंगल में हुई मुठभेड़ में चार पशु तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा पशु मांस एवं अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सींखचों के पीछे डाल दिया है।
एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार पशुओं के अवैध कटान की रोकथाम के लिये अभियान चलाया हुआ है। थाना कैराना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि झाड़खेड़ी के जंगल में पशु कटान हो रहा है इस सूचना पर छापेमारी करने पहुंची इसी दौरान पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान पुलिस ने 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। 85 किलोग्राम पशु मास, कटान करने के उपकरण 3 छुरे, 1कुल्हाडी, 01 लकड़ी का गुडका, 1 सरिया, 1 तिरपाल, 1 बोरी के अलावा 1 तमंचे मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उस्मान पुत्र इन्तियाज निवासी मोहल्ला छड़ियान थाना कैराना जनपद शामली, सहजान पुत्र इन्तियाज निवासी मोहल्ला छड़ियान थाना कैराना जनपद शामली, नवेद पुत्र करम ईलाही निवासी मोहल्ला अंसारियान थाना कैराना जनपद शामली, आबिद पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अंसारियान थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादियान, कांस्टेबल संदीप कुमार, मुस्तफा, विकास मलिक, पवन कुमार शामिल रहे।